Incred App ब्याज दरें , योग्यता और लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ? Incred App से लोन कैसे ले ?

Incred App Se Loan Kaise Le : दोस्तों यदि आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते है और आप चाहते है की आपको घर बैठे ही ऑनलाइन लोन जाये जिससे आपको लोन के लिए कहीं भी चक्रर ना काटने पड़ें | इसी बात का ध्यान रखते हुए मै आपके लिए एक ऐसी एप्लीकेशन लेकर आया हूँ जिससे आप जरूरत के समय कभी भी और कहीं से भी लोन ले सकते है इस एप्लीकेशन से लोन के लिए आपको कम से कम दस्तावेज देने पड़ते है | उस एप्प का नाम है – Incred App ||

आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगें की Incred App क्या है , Incred App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें , क्या Incred App से लोन में फायदा है , Incred App Real Or Fake , इस एप्प से कितना लोन मिलता है , ये एप्प कितने समय के लोन देती है , Incred App कितने % ब्याज पर लोन देती है आदि तो चलिए शुरू करते है –

Incred App क्या है ?

ये एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है जिससे आप घर बैठे Instant Personal Loan ले सकते है | इस एप्प की शुरुआत Incred Financial Private Limited द्वारा 11 सितम्बर 2017 को गयी थी | इस एप्प को अभी तक प्लेस्टोर पर 1M से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है |

इस एप्प को अभी तक 4.3 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है | ये रेटिंग उन लोगों द्वारा दी गयी है जिन्होंने इस एप्प को डाउनलोड करके इस एप्प को इस्तेमाल किया है और इसकी लोन देने की सेवाओं से संतुष्ट है | इस एप्प से आप 7.5 लाख रुपयों तक का लोन आसानी से ले सकते है जो 10 मिनट में अप्प्रूव हो जाता है | ये एप्प आपको 18% से लेकर 36% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर लोन देती है |

इसे भी पढ़ें – IIFL Loans App से लोन कैसे लें | IIFL Loans Se Loan Kaise Le

Incred App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

इस एप्प से लोन लेने के लिए आपको निचे दी गयी जानकारी अच्छे से पढकर फॉलो करना होगा –

पहला स्टेप – आपको सबसे अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा |

दूसरा स्टेप – प्ले स्टोर में आपको सबसे उपर इस एप्प का नाम सर्च करें और इसे अपने फ़ोन में Install कर लें |

तीसरा स्टेप – अब इस एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करें |

चोथा स्टेप – ओपन करते ही ये एप्प आपसे रजिस्टर करने के लिए बोलेगा |

पांचवा स्टेप – अब इस एप्प में अपना मोबाइल नंबर भरें |

छटा स्टेप – इस एप्प के द्वारा आपके पास एक OTP आता है जो आप इस एप्प में भरें |

सातवाँ स्टेप – अब आप इस एप्प में इंटर कर लेंगें |

आठवां स्टेप – यहाँ इस एप्प में आपको लोन अप्लाई करने के लिए Apply Now का आप्शन मिलेगा |

नोवां चरण – इस Apply Now पर क्लिक करके अपनी लोन एप्लीकेशन को भरना शुरू करें |

दसवां चरण – इसमें सबसे पहले आप अपनी बेसिक जानकरी भरें |

ग्यारहवां चरण – सभी KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करें |

बारवां स्टेप – अपना बैंक अकाउंट ऐड करें |

तेरवां स्टेप – लोन के लिए अपनी एलिगिबिलिटी चेक करें |

चोद्वां स्टेप – अब अपनी लोन एप्लीकेशन भेज दें |

क्या Incred App से लोन में फायदा है ?

दोस्तों यदि आप इस लोन एप्प से लोन लेते है तो आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है –

  1. कम दस्तावेजों की जरूरत पडती है |
  2. कम ब्याज पर ज्यादा लोन मिलता है |
  3. लोन टाइम पर भरने पर आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है |
  4. EMI पर भी लोन ले सकते है |
  5. RBI पंजीकृत एप्प है इसलिए आपके साथ फ्रॉड होने का डर नहीं होता |
  6. लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है |
  7. ये एप्प आपकी जानकारी किसी भी Third Party के साथ शेयर नहीं करता |
  8. ज्यादा समय के लिए लोन मिलता है |
  9. इस एप्प से आप घर बैठे लोन ले सकते है |

इसे भी पढ़ें –

Incred App से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या है ?

इस एप्प से लोन लेने के लिए आपके पास निचे दी गयी योग्यता होनी जरूरी है –

  1. आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए |
  2. आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा और 56 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  3. आय का साधन होना चाहिए |
  4. मोबाइल नेटवर्क सही होना चाहिए |
  5. लोन लेने के स्मार्टफ़ोन
  6. सभी KYC दस्तावेज होने चाहिए |

Incred App लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप

इसे भी पढ़ें – Indian Credit App से लोन कैसे लें |

Incred App Real Or Fake

ये एक रियल एप्प है दोस्तों क्यूंकि ये एप्प RBI द्वारा पंजीकृत है |

Incred App Loan Detail In Hindi 

लोन अमाउंट – 50,000 से 7.5 लाख

कम से कम ब्याज दर – 15% प्रतिवर्ष

ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर – 36% प्रतिवर्ष

कम से कम समय – 12 महीने

अधिकतम से अधिकतम समय – 60 महीने

प्रोसेसिंग फीस – 3% से 5%

इसे भी पढ़ें – Fake Loan App List, RBI Removed 1200+ Fake Loan App Pdf Download 2022

Incred App से कितना लोन मिलता है ?

इस एप्प की मदद से आपको 50,000 से लेकर 7.5 लाख तक का लोन मिल जाता है | ये लोन आपकी योग्यता के आधार पर मिलता है |

Incred App कितने समय के लोन देती है ?

जब आप इस एप्प से लोन लेते है तो आपको यहाँ 12 महीनो से लेकर 60 महीनो के लिए लोन लेने की सुविधा मिलती है , और यदि आप इस एप्प से लिए लोन को समय पर चूका देते है तो आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है |

Incred App कितने % ब्याज पर लोन देती है ?

ये एप्प आपको 18% से लेकर 36% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर लोन देती है और यदि हम प्रतिमाह ब्याज दर की बात करें तो वो 1.5% से लेकर 3% रहेगी |

Incred App लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लेता है ?

दोस्तों जब आप इस एप्प से लोन लेते है तो ये एप्प आपसे लोन अमाउंट के हिसाब से 3% से 5% प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है |

Incred App के कस्टमर केयर से संपर्क कैसे करें ?

Calling Number- 1800 102 2192

Email- [email protected]

इसे भी पढ़ें – FlexPay App Se Loan Kaise Le

FAQ

Q.1 क्या Incred App से लोन लेना सुरक्षित है ?

जी हाँ इस एप्प से लोन लेना सुरक्षित है |

Q.2 Incred App कितना लोन देती है ?

ये एप्प आपको 50,000 से लेकर 7.5 लाख रुपयों का लोन देती है |

Q.3 Incred App कितना ब्याज पर लोन देती है ?

ये एप्प आपको 18% से लेकर 36% सालाना ब्याज दर पर लोन देती है |

निष्कर्ष 

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की आप किस तरह से इस एप्प से लोन ले सकते है , ये एप्प आपको कितना लोन देती है , लोन लेने के लिए कोन-कोन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है , क्या-क्या योग्यताएं होना जरूरी है , लोन लेने के क्या फायदे है , कितने ब्याज पर लोन देती है आदि |

आज की ये पोस्ट आपको कैसे लगी कृपया कमेंट करके जरुर बताएं | आपसे यदि हो सके तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें | धन्यवाद |

LoanOfer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *