IIFL Loans App से लोन कैसे लें | IIFL Loans Se Loan Kaise Le
IIFL Loans App In Hindi : दोस्तों यदि आप भी लोन लेना चाहते है और चाहते है की आपको घर बैठे ही ऑनलाइन लोन जाये जिससे आपको लोन के लिए कहीं भी चक्रर ना काटने पड़ें | इसी बात का ध्यान रखते हुए मै आपके लिए एक ऐसी एप्लीकेशन लेकर आया हूँ जिससे आप जरूरत के समय कभी भी और कहीं से भी लोन ले सकते है इस एप्लीकेशन से लोन के लिए आपको कम से कम दस्तावेज देने पड़ते है | उस एप्प का नाम है –IIFL Loans App ||
आज की इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की IIFL Loans App क्या है , IIFL Loans App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें , IIFL Loans App से लोन के लिए जरूरी योग्यताएं , IIFL Loans App लोन के जरूरी दस्तावेज आदि तो चलिए शुरू करते है –
IIFL Loans App क्या है ?
ये एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन ले सकते है | इस एप्प की शुरुआत IIFL Finance Limited द्वारा 12 अक्टूबर 2015 को गयी थी | इस एप्प को अभी तक प्लेस्टोर पर 1M से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है |
इस एप्प को अभी तक 4.5 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है | ये रेटिंग उन लोगों द्वारा दी गयी है जिन्होंने इस एप्प को डाउनलोड करके इस एप्प को इस्तेमाल किया है और इसकी लोन देने की सेवाओं से संतुष्ट है |
इसे भी पढ़ें – Fibe Loan App से लोन कैसे लें ? Fibe App से लोन कैसे मिलेगा ?
IIFL Loans App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
इस एप्प से आप जब लोन एप्लीकेशन भेजते है तो आपका लोन 10 मिनट में अप्प्रूव हो जाता है | लोन के लिए एप्लीकेशन भेजने के लिए निचे दी जानकारी को ध्यान से पढ़ें –
पहला चरण – इस एप्प से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा | इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
दूसरा चरण – अब इस एप्प को अपने मोबाइल में ओपन करें और रजिस्टर करें |
तीसरा चरण – इस एप्प में रजिस्टर करने के लिए ये एप्प आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगा तो इसमें अपना मोबाइल नंबर भरें |
चोथा चरण – अब आपके दिए हुए नंबर पर एक OTP आयेगा जिससे आप इस एप्प में भरें और इस एप्प में रजिस्टर करें |
Note :- आप इस एप्प में अपने GMAIL से भी लॉग इन कर सकते है |
पांचवा चरण – अब आपके सामने इस एप्प की होम स्क्रीन ओपन हो जाएगी जिसमें आपको लोन के लिए अप्लाई करने आप्शन पर क्लिक करना होगा |
छटा चरण – अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा तो उसमें आपका नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , आपका पिन कोड भरें |
सातवाँ चरण – ये जानकारी भरने के बाद check eligibilty पर क्लिक करके इस एप्प से लोन की अपनी योग्यता चेक करें |
आठवां चरण – इसके बाद आप अपनी महीने की इनकम और इनकम का स्त्रोत भरें |
नोवां चरण – अब आप जिस स्त्रोत से इनकम करते है उसके जानकारी भरें |
दसवां चरण – अपने सभी KYC दस्तावेज अपलोड करें और लोन एप्लीकेशन भेज दें |
अब आपकी लोन की एप्लीकेशन 30 मिनट में अप्प्रूव हो जाएगी और लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में 2 घंटे में ट्रान्सफर कर दिया जाता है |
IIFL Loans App से लोन के लिए जरूरी योग्यताएं
इस एप्प से लोन लेने के लिए आपके पास निचे दी गयी योग्यता होनी जरूरी है –
- आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए |
- आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा और 56 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- आय का साधन होना चाहिए |
- लोन लेने के स्मार्टफ़ोन
- सभी KYC दस्तावेज होने चाहिए
इसे भी पढ़ें – Smart Rupee App से लोन कैसे लें ? Smart Rupee App से पर्सनल लोन कैसे लें ?
IIFL Loans App लोन के जरूरी दस्तावेज
जरूरी दस्तावेज लिस्ट –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- चालू बैंक अकाउंट
- आपकी सैलरी स्लिप
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
इसे भी पढ़ें – Payme India App Se Loan Kaise Le || Payme India App से पर्सनल लोन कैसे ले ?
IIFL Loans App से लोन लेने के फायदे ?
दोस्तों यदि आप इस लोन एप्प से लोन लेते है तो आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है –
- कम दस्तावेजों की जरूरत पडती है |
- कम ब्याज पर ज्यादा लोन मिलता है |
- लोन टाइम पर भरने पर आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है |
- EMI पर भी लोन ले सकते है |
- RBI पंजीकृत एप्प है इसलिए आपके साथ फ्रॉड होने का डर नहीं होता |
- लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होता है |
- ये एप्प आपकी जानकारी किसी भी Third Party के साथ शेयर नहीं करता |
- ज्यादा समय के लिए लोन मिलता है |
इसे भी पढ़ें – Financial Cash App : ब्याज दरें , योग्यता और लोन अप्लाई कैसे करें ||
IIFL Loans App से कितना लोन मिलता है ?
इस एप्प की सहायता से आपको 5000 से लेकर 1 लाख तक का लोन मिल जाता है | ये लोन आपकी योग्यता के आधार पर मिलता है |
IIFL Loans App कितने समय के लोन मिलता है ?
जब आप इस एप्प से लोन लेते है तो आपको यहाँ 3 महीनो से लेकर 12 महीनो के लिए लोन लेने की सुविधा मिलती है , और यदि आप इस एप्प से लिए लोन को समय पर चूका देते है तो आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ता है |
इसे भी पढ़ें – Coin Park App Se Loan Kaise Le || कॉइन पार्क एप्प से लोन कैसे ले ||
IIFL Loans App कितनी % ब्याज पर लोन देती है ?
ये एप्प आपको 22% से लेकर 28% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर लोन देती है और यदि हम प्रतिमाह ब्याज दर की बात करें तो वो 1.85% से लेकर 2.30% रहेगी |
IIFL Loans App लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लेता है ?
ये एप्प आपसे लोन पर 2% से लेकर 4% प्रोसेसिंग फीस लेता है जो आपकी योग्यता ,सिबिल स्कोर और आपकी लोन प्रोफाइल पर निर्भर करती है |
इसे भी पढ़ें – Indian Credit App से लोन कैसे लें | Indian Credit App लोन अमाउंट और ब्याज दर |
FAQ’s
Q.1 क्या IIFL LOANS APP RBI रजिस्टर्ड है या नहीं ?
Ans. जी हाँ , ये एक आरबीआई पंजीकृत एप्प है |
Q.2 IIFL LOANS APP कितना लोन देती है ?
Ans. 5000 से लेकर 1 लाख
Q.3 IIFL LOANS APP कितने समय के लिए लोन देती है ?
Ans. 3 महीनो से लेकर 12 महीनो के लिए
Q.4 IIFL LOANS APP कितने ब्याज पर लोन देती है ?
Ans. 22% से 28% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर
इसे भी पढ़ें –
- LOAN PLANET APP ब्याज दरें , लोन अमाउंट और अप्लाई करने का तरीका ? ||
- Phocket Loan App Se Loan Kaise Le ||
- Bueno Finance Loan कैसे लें ? Bueno Finance Loan Instant Cash |
- HomeCredit SuperCupo App Se Personal Loan Kaise Le ||
- RapidRupee Loan App Se Loan Kaise Le ? RapidRupee Loan Apply Online ||
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया की आप इस एप्प से किस तरह लोन ले सकते है | हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं |